मथुरा धर्म एवं तीर्थ नगरी गोवर्धन में बंगाली समाजसेवी द्वारा सिद्ध मनोहर दास महाराज का मनाया गया तिरोभाव दिवस। ( हेड रिपोर्टर डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

( उत्सव के संबंध में मंदिर के महंत श्री सीता नाथ दास जी महाराज )

( बंगाली समाजसेवी द्वारा सिद्ध मनोहर दास महाराज का मनाया गया तिरोभाव दिवस )

मथुरा गोवर्धन धाम तीर्थ नगरी गोवर्धन धाम के बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित गोविंद कुंड के निकट सिद्ध बाबा मनोहर दास महाराज का तिरोभाव दिवस श्रवण त्रयोदशी शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है बाबा मनोहर दास ने राधा रानी एवं भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्ति करते हुए गोविंद कुंड स्थित गिरिराज महाराज की तलहटी में अपनी आराध्य ए श्री राधा मदन मोहन जी महाराज की स्थापना करके अपना संपूर्ण जीवन काल ठाकुर जी की भक्ति में निकाल दिया श्रावण शुक्ल त्रयोदशी को श्री बाबा मनोहर दास जी ने भगवान की अंतरात्मा में विलीन हो गए बंगाली समाज के भक्ति एवं अन्य श्रद्धालु भक्तों द्वारा इस दिन महाराज का तिरोभाव दिवस हर्षोल्लास के साथ में मनाया जाता है मंदिर बंगाल में ठाकुर जी का अभिषेक संगीत कार्यक्रम एवं महाराज जी के चरित्र पर चर्चा के साथ संत महत्व का विशाल भंडारा होता है वर्तमान में महंत सीतानाथ दास द्वारा मंदिर एवं गौशाला का संचालन कर रहे हैं यह सभी कार्य गौ माता के भक्ति एवं श्रद्धालु भक्तों द्वारा आयोजित किए जाते हैं

( हेड रिपोर्टर डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!