अलवर राजगढ़ रैणी क्षेत्र राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालीबास रक्षा बंधन के पावन पर्व पर छात्राओं ने भाई छात्रो के हाथों में रक्षा सूत्र बांधा एंव अभिवावकों का निपुणता कैलेण्डर किया गया वितरण। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

 

( रैणी क्षेत्र राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालीबास रक्षा बंधन के पावन पर्व पर छात्राओं ने भाई छात्रो के हाथों में रक्षा सूत्र बांधा एंव अभिवावकों का निपुणता कैलेण्डर किया गया वितरण )

राजगढ़ अलवर रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम राजपुर छोटा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालीबास में रक्षाबंधन दिवस एवं अभिभावकों का निपुणता कैलेंडर वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस अवसर पर छात्राओं ने छात्रों को तिलक लगाकर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा एवं छात्रों ने छात्राओं को मिठाईयां खिलाकर रक्षा का आश्वासन दिया । कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों को निपुण कैलेंडर वितरण वितरित किए गए, अनिल ने रक्षा सूत्र पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य कालूराम सुनील यादव लोकेश मीणा कंचन वर्मा मुकुट यादव, अध्यापिका करीना शर्मा सहित रतन सैनी दिगंबर वर्मा,राजेश सैनी रेखा सैनी,देवी शाह सैनी एवं रामनिवास सैनी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!