अलवर । राजगढ़ चौपड़ बाजार में श्री जगन्नाथ व माता सुभद्रा का भव्य किया गया श्रंगार झुलाया झूले में दर्शन के लिए उमड़े क्षृद्वालु। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( राजगढ़ चौपड़ बाजार में श्री जगन्नाथ व माता सुभद्रा का भव्य किया गया श्रंगार झुलाया झूले में दर्शन के लिए उमड़े क्षृद्वालु )
राजगढ़ अलवर कस्बे के चौपड़ बाजार श्री जगन्नाथ मंदिर में चल रहे सावन मास केहिंडोले महोत्सव के तीसरे दिन श्री जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा माता को आकर्षक हिंडोले झांकी के रूप में सजाया गया मंदिर के महंत पूरण दास पंडित मदन मोहन शास्त्री पंडित रोहित शर्मा ने बताया कि सावन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि के दिन श्री जगन्नाथ महाप्रभु के हिंडोले झांकी के दर्शन सभी भक्त लोग करेंगे इसी के साथ चार दिवसीय चल रहे हिंडोले महोत्सव का समापन होगा।
( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )