कानपुर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में द्वितीय पाली में दूसरे की जगह पर परिक्षा देते किया गया गिरफ्तार 500000 के लालच मे मिली हवालात। ( दिपक कुमार की खास रिपोर्ट )

( कानपुर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में द्वितीय पाली में दूसरे की जगह पर परिक्षा देते किया गया गिरफ्तार 500000 के लालच मे मिली हवालात )

उत्तर प्रदेश कानपुर में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा दिनांक 24.08.2024 को उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवम् प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 दिनांक 24.08.2024 को द्वितीय पाली में परीक्षा केन्द्र सुभाष स्मारक इण्टर कालेज साकेत नगर कानपुर (केन्द्र सं0 49066) के कक्ष सं0 7 में ड्यूटी बद्ध कक्ष निरीक्षकों श्री देव नरायन सचान (स०अ०) सुभाष स्मा० इ० कालेज एवं श्री आशीष गुप्ता प्राथमिक विद्यालय निवादा भर्तुआ भीतरगांव कानपुर नगर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर अभ्यर्थी रामदीन सिंह पुत्र रघुवीर निवासी-शीतल बिहार कालोनी कालिका नगला आगरा रोल नं0 3487810 के प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड पर लगी फोटो में भिन्नता पायी गई। उक्त परीक्षार्थी को कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नरेंद्र पुत्र लाल सिंह निवासी आम का पूरा थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान बताया तथा पूछताछ में उसने बताया कि मैं रामदीन की जगह परीक्षा दे रहा था परीक्षा को पास करने के लिए मुझे उस ₹500000 मिलने थे उक्त अभियुक्त द्वारा लालच में आकर उक्त कक्षा में सॉल्वर के रूप में शामिल होना स्वीकार किया है। जिसमें थाना किदवईनगर पर मु0अ0सं0–205/2024 धारा-319 (2),318(4)बीएनएस,व 13 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

( दिपक कुमार की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!