मथुरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5251वां श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम का बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कर 1,037 करोड़ की विभिन्न की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर किया शिलान्यास । ( युवबराज डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

(  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5251वां श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम का बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कर 1,037 करोड़ की विभिन्न की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर किया शिलान्यास )

मथुरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं नन्दोत्सव से पूर्व आज लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। इस अवसर पर बरसाना में श्री राधा रानी मंदिर जाने हेतु रोप-वे सुविधा समेत ₹1,037 करोड़ की विभिन्न 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी हुआ।साथ ही उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संकलित ग्रंथ ‘मीराबाई’ एवं प्रख्यात अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे जी के भजन एल्बम का विमोचन भी किया। जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

( युवबराज डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!