जौनपुर 1लाख के इनामी बदमाश के एनकाउंटर में सांत्वना देने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल विरोधी दल ने भाजपा सरकार के खिलाफ दिया ब्यान। ( विशाल सोनकर की खास रिपोर्ट जौनपुर )

( 1लाख के इनामी बदमाश के एनकाउंटर में सांत्वना देने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल विरोधी दल ने भाजपा सरकार के खिलाफ दिया ब्यान )

जौनपुर में लाल बिहारी यादव के घर पहुंचे सपा के प्रतिनिधिमंडल सुल्तानपुर एनकाउंटर के बाद सियासत पारा बढ़ी 1 लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में देर का मामला राजनीतिक रंग ले लिया मंगेश यादव के मारे जाने के बाद सातवां देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल । एमएलसी लाल बिहारी यादव ने मीडिया से बताया कि पुलिस द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया, नेता विरोधी दल ने कहा की भाजपा सरकार में यादव और मुसलमान को टारगेट किया जा रहा है। कहां की पुलिस घर से उठा कर ले गई पूछताछ के नाम पर उसकी हत्या कर दी गई और हत्या पुलिस अभिरक्षा में हुई है जो पुलिस इस हत्या में शामिल है उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। साथ ही साथ का डीएम एसपी को स्पीड पोस्ट से तहरीर दर्ज करने के लिए भी भेजा जाएगा जिसका रिपोर्ट हाई कमान को दे दिया गया है साथ ही या भी कहा कि जो अपराधी है वह खुलेआम घूम रहा है जिनके ऊपर छोटे-मोटे मुकदमे हैं उनका एनकाउंटर कर दिया जा रहा है।

( विशाल सोनकर की खास रिपोर्ट जौनपुर )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!