औरया कटरा शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत का आयोजन कर मंगलगीत के साथ निकाली गई भव्य कलशयात्रा । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट)
( कटरा शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत का आयोजन कर मंगलगीत के साथ निकाली गई भव्य कलशयात्रा )
उत्तर प्रदेश औरैया फफूद नगर के कटरा मनेपुर में स्थितं शिव मन्दिर पर श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यक्ष की कलश यात्रा गाजे वाजे के साथ धूमधाम से निकली।कलश यात्रा का भक्तों ने जगह जगह स्वागत कर पुष्पो की बर्षा की। कुछ जगहो पर भक्तों ने शर्वत वितरण किया। स्थानीय शिव मन्दिर में पूजा अर्चना करने के उपरात्त कथा पंण्डाल से श्री मद् भागवत कथा की कलश यात्रा शुरु हुई जिसमे पुरुष महिलाये युवा वर्ग भारी संख्या में मौजूद रहे। स्थानीय कटरा मनेपुर के शिव मन्दिर पर श्री मद् भागवत कथा की कलश यात्रा कथा पण्डाल से प्रारभ्भ हुई जिसमें परीक्षित विनय कुमार दुबे व उनकी धर्मपत्नि श्री मती साधना दुबे सिर पर पौथी रखकर सवसे आगे चल रहे थे और उनके पीछे महिलाये सिर परः घट रखकर पीत वस्त्र घारण कर मंगलगीत गाती हुई साथ साथ चल रही थी। डीजे पर भक्ती गीत की धुन पर युवा वर्ग थिरक रहे थे कलथ यात्रा कथा पण्डाल से चलकर आस स्थित दुर्गो मन्दिर पर पहुंची जहाँ परं पूजा अर्चना की गई। वहाँ से कलश यात्रा गाजे वाजे के साथ महावीर धाम पर पहुची जहाँ पर परिक्षित ने पूजा अर्चचा करने के वाद चौवे के पक्के तालाव स्थित शिव मन्दिर पर पहुची।वहाँ पर पूजा अर्चना की गई।पक्के तालाव से वापस नगर के राधा बल्लभ मन्दिर,राम मन्दिर, यक्षेश्कर धाम ,के वाद मुहल्ला कायस्थान स्थित शिव मन्दिर से मुहल्ला भराव, मोतीपुर, ताहरपुर, चौराहा फफूद स्थित मन्दिरो से होती हुई केशरवानी, तिराहा चंमनगंज, कलश यात्रा, गणेश पूजन कथा दिन शुक्रवार 6 सितम्वर से प्रारभ्भ होगी और कथा का पूर्ण विराम दिन गुरूवार 12 सितम्वर को होगा, पूर्णाहुति हवन भंडारा गयाभोज दिन शुक्रवार 13 सितम्वर को अपराहन 1 बजे से शुरू होगा। कथा व्यास शुकस्वरुप आचार्य पं० सतीश अवस्थी, सरस जी औरैया होगे और राम कथा वाचक आशुतोष अवस्थी आशु जी द्वारा सुनाई जायेगी। परीक्षित के रूप में विनय कुमार दुवे उनकी धर्मपत्नि श्री मती साधना दुवे होगी। कार्यक्रम आयोजक राज कुमार दुवे, नरेश कुमार दुवे, संजीव कुमार दुवे, जयेश दुवे ने वताया कि कथा पण्डाल में पुरूष व महिलओं के बैठने की व्यवस्था अलग अलग की गई है आयोजक मण्डल ने समस्त भगवत प्रेमियों से सहपरिवार पधारने की अपील की है।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट)