मुम्बई देश भर में आज से 10 दिन तक चलने वाले लगातार गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में लाल बाग के बादशाह के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगाए 15,000 हजार पुलिसकर्मी। ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( देश भर में आज से 10 दिन तक चलने वाले लगातार गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में लाल बाग के बादशाह के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगाए 15,000 हजार पुलिसकर्मी )

मुंबई गणेश चतुर्थी का त्योहार आज से शुरू हो गया है। 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की धूम देश भर में है। गणेशोत्सव की धूम दुनियाभर में भी देखने को मिलती है।इस दिन लोग अपने घरों,आफिसों में भगवान गणेश की स्थापना करते हैं और फिर पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है।हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर कुछ खास उपाय करने और विधि-विधान से पूजा करने से तमाम परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। गणेशोत्सव और मोदक ये दोनों ही एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। गणेशोत्सव के साथ ही मोदक की भी डिमांड बढ़ जाती है।घर हो या मिठाई की दुकान गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सिर्फ यही बनाए जाते हैं।मोदक को भगवान गणेश की पसंदीदा मिठाई माना जाता है और भगवान को इससे भोग लगाया जाता है। गणेशोत्सव को लेकर मुबंई में खासी पुलिस व्यवस्था की गई है। 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा लगभग 15,000 पुलिस कर्मियों को तैनाती की गई है। 32 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक आयुक्त, 2,435 अधिकारी, 12,420 कांस्टेबल, होमगार्ड और राज्य रिजर्व पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स और दंगा नियंत्रण इकाई के कर्मी सड़कों पर तैनात किए गए हैं।मदद के लिए लोग 100 या 112 नंबर पर पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। वहीं शहर की तीनों मेट्रो लाइन पर गणेशोत्सव के दौरान अंतिम ट्रेन के परिचालन का समय बढ़ाने का फैसला किया। महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में गणेश मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही है।गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई के प्रसिद्ध मंदिर सिद्धिविनायक में सुबह खास आरती की गई। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई,जिन्होंने जोर-जोर से गणपति बप्पा के नारे लगाए। नागपुर के टेकड़ी गणेश मंदिर में गणेशोत्सव के दिन भक्तों ने पूजा-अर्चना की और धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत किया।वहीं तमिलनाडु के पुलियाकुलम विनयगर मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में गणेश चतुर्थी उत्सव की धूम है।

( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!