राजगढ़ अलवर श्री सिद्ध गणेश जन्मोत्सव पर सिद्ध विनायक गणेश भव्य श्रृंगार कर की आरती एंव निकाली गई रथयात्रा श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )
( अलवर श्री सिद्ध गणेश जन्मोत्सव पर सिद्ध विनायक गणेश भव्य श्रृंगार कर की आरती एंव निकाली गई रथयात्रा श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब )
राजगढ़ अलवर कस्बे के रिद्धि-सिद्धि गणेश मन्दिर पर गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर मेला आयोजित हुआ। रिद्धि-सिद्धि विनायक गणेश जी महाराज के महन्त पण्डित त्रिलोक शर्मा ने बताया कि शनिवार को प्रातः चार बजे गणेश जी महाराज का भव्य श्रृंगार कर नयनाभिराम झांकी सजाई गई। इसके बाद दोपहर बारह बजे भव्य आरती का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कस्बे के गंगाबाग से देर सायं गणेश जी महाराज की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर गणेश जी महाराज की प्रतिमा को भव्य रथ पर विराजित किया गया। उसके बाद धमरेड गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ रोहित गोयल ने पूजा-अर्चना कर हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में बॉम्बे नासिक ताशा एवं बैण्ड-बाजों के साथ गणेश जी महाराज की भव्य शोभायात्रा एवं आकर्षक दृश्य रिद्धि- सिद्धि गणेश जी शिव-पार्वती, मां काली, नरसिंह अवतार, लक्ष्मी-विष्णु, राधा-कृष्ण, राम दरबार, बाहुबली हनुमान जी, बाहुबली जामवन्त जी, बाहुबली महाकाल, झांकियां सहित अघोरी महाकाल व मार्शल आर्टस अलवर की ओर से हैरतंगेज प्रदर्शन व राजस्थानी नृत्य शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गाे से होते हुए कस्बे गणेश पोल पहुंचे। मार्गो पर जगह-जगह गणेश जी महाराज की आरती की गई तथा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के गणेश पोल पहुंचते ही भराभर का मेला आयोजित हुआ। सायं गणेश जी महाराज की महा आरती कर 1 लाख 11 हजार देशी घी के बने मोदकों का प्रसाद गणेश जी महाराज कोे चढ़ाकर श्रद्धालुओं को वितरित किये गये। श्रद्धालुओं ने गणेश जी महाराज के दर्शन कर मनोतियां मांगी और मेले का लुत्फ उठाया।
( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )