मथुरा थाना मगोर्रा सौंख चौकी क्षेत्र में रात्रि में एक घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना 40, हजार नगदी व लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार। ( नैशनल हेड रिपोर्ट डॉ केशव आचार्य गोस्वामी युवराज गोस्वामी कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट मथुरा )

( थाना मगोर्रा सौंख चौकी क्षेत्र में रात्रि में एक घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना 40, हजार नगदी व लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार )
मथुरा थाना मगोर्रा सौंख चौकी क्षेत्र में रात्रि में एक घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना सौंख देहात के गांव नगला आशा का है जहां सुंदर सिंह का परिवार रात को सोया हुआ था सुबह जागकर देखा तो अलमारी के ताले खुले हुए थे तिजोरी खुली हुई देखकर परिजनों के होश उड़ गए सुंदर सिंह ने बताया कि सुबह जाकर देखा तब पता चला जिसमें एक सोने का हार दो कंगन चार अंगूठी दो सोने की चेन अलमारी में रखे ₹40000 नगद चोरी हो गए जिस पर सुंदर सिंह ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और सोंख चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआवजा किया अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है आए दिन हो रही मगोर्रा क्षेत्र में चोरी घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है मगोर्रा थाना प्रभारी अवधेश कुमार का कहना है कि जल्दी ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा ।

( रिपोर्ट डॉ केशव आचार्य गोस्वामी युवराज गोस्वामी कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट मथुरा )
