अलवर थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पिछाकर पकड़ा 16 गौवंशों लदा ट्रक चालक को किया गया गिरफ्तार। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पिछाकर पकड़ा 16 गौवंशों लदा ट्रक चालक को किया गया गिरफ्तार )
अलवर जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र अकबरपुर थाना पुलिस और गौरक्षकों ने रात्रि को गश्त के दौरान गौवंश से भरे ट्रक का पीछा कर चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। ट्रक में जांच करने पर गौवंश को16गौवंश को ठूंस ठूंस कर भर कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक में 16 गायें पाई गई जिसमें 3 गायें मृत पाई गई 13 गायों को मुक्त कराकर अलवर के कांजी हाउस में छोड़ दिया गया। पुलिस ने वाहन को जप्त कर जांच शुरू कर दी है ।

( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )
