उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जल जीवन मिशन अधिकारियों द्वारा खंड विकास हांथबन्त अध्यापकों दिया गया प्रशिक्षण किया गया जागरूक।

( वाइट अनुज कुलश्रेष्ठ मास्टर ट्रेनर )

( वाइट अध्यापक अवधेश कुमार )

(  जल जीवन मिशन अधिकारियों द्वारा खंड विकास हांथबन्त अध्यापकों दिया गया प्रशिक्षण किया गया जागरूक )

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद खंड विकास हाथबन्त बी आर सी पर दिनांक 2 9 2024 से जल जीवन मिशन के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा सरकारी स्कूलों की अध्यापक अध्यापिकाओं को आशाओं को आंगनबाड़ी कार्यकारिणियों को जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से दिया गया परिक्षेण यह कार्यक्रम आठ दिवसी रहा जिसमें 600 महिलाओं पुरुषों को परिक्षेण दिया गया आज अंतिम दिवस को सभी लोगों को प्रमाण पत्र एवं एक-एक किट की गई वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ देवराज कोऑर्डिनेटर फिरोजाबाद चाइल्ड्स एंड यूथ वेलफेयर सोसाइ के अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ होने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरभान सिंह मुकेश कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर बड़े पैमाने पर अध्यापक अध्यापिकाएं रही उपस्थित वहीं पर उपस्थित अनुज कुलश्रेष्ठ मास्टर ट्रेनर के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया आज परिक्षेण का अंतिम दिवस है उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से दी गई है जानकारी यह कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है जल ही जीवन है जल को बचाव जल है तो कल है कार्यक्रम को बुलंदियों तक ले जाने के लिए कुछ उपस्थित लोगों के नाम इस प्रकार से हैं चाइल्ड एंड यूथ वेलफेयर समिति नई दिल्ली के द्वारा संचालित कुॅवर हर्षित सिंह सीबी एड टी ऑर्डिनेटर सुनील कुमार केसरवानी आई एस ए कोऑर्डिनेटर केशव सिंह कुशवाहा जी आई एस देवराज सिंह अनुज कुलश्रेष्ठ आकाश दुबे मंजीत राजपूत इत्यादि लोग रहे उपस्थित

 ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!