भोपाल में विगत दिनों डाक्टर एंव उनके सहयोगियों द्वारा मारपीट विडियो हुआ था वायरल 02 लोग हुए थे गम्भीर रूप से घायल पुलिस ने लिया संज्ञान में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस। ( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )

( बाइट निहित उपाध्याय,एसीपी जोन 3 )

( भोपाल में विगत दिनों डाक्टर एंव उनके सहयोगियों द्वारा मारपीट विडियो हुआ था वायरल 02 लोग हुए थे गम्भीर रूप से घायल पुलिस ने लिया संज्ञान में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस )

भोपाल शाहजहांनाबाद स्थित गुडविल हॉस्पिटल के मालिक और अस्पताल के डॉक्टर समेत दोस्तों पर अतिक्रमण करने का विडियो हुआ वायरल। .इसका घटना का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो भी सामने आया है…जिसमे डॉ और उनके साथी महिला और युवकों पर हमला एक डाक्टर की करतूत देखने को मिली…जहा जान बचाने वाला ही किसी की जान का दुश्मन बन गया…. दरअसल  मामला मध्य राजधानी भोपाल का है…जहा एक हॉस्पिटल संचालक की गुंडागर्दी कर मारपीट करने का मामला सामने आया है…. बता दे कि छोटे से विवाद में डॉक्टर ने महिला समेत युवकों पर फावड़े से जानलेवा हमला किया था….इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | करते नज़र आ रहे है..शाहजहांनाबाद स्थित गुडविल हॉस्पिटल के मालिक और अस्पताल के डॉक्टर समेत दोस्तों पर अतिक्रमण करने का आरोप है…इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आपत्ति भी जताई है….बीते 3 सितंबर को कुछ लोगों ने इसका विरोध जताया तो हॉस्पिटल के मालिक ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की गई है… मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है…घटना वाले दिन पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामूली धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था…लेकिन जैसे ही मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया… साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!