जौनपुर थाना लाइन बाजार क्षेत्र में पहर दो संदिग्ध लोगों को घुमते दिखाई देने ग्रामीणों ने एक अभियुक्त को पकड़कर किया पुलिस के हवाले दूसरा चढा ओवरब्रिज के उपर पुलिस के सामने कूदकर दी जान। ( विशाल सोनकर की खास रिपोर्ट )

( थाना लाइन बाजार क्षेत्र में पहर दो संदिग्ध लोगों को घुमते दिखाई देने ग्रामीणों ने एक अभियुक्त को पकड़कर किया पुलिस के हवाले दूसरा चढा ओवरब्रिज के उपर पुलिस के सामने कूदकर दी जान )

जौनपुर के लाइन बाज़ार थाना के शिवापार बाई पास के पास बच्चा चोर समझकर एक युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो वाराणसी लखनऊ हाइवे पर नेवादा गांव के पास बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया । मौके पर पहुंची पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास कर रही थी लेकिन उसने आखिकार ब्रिज से कूद कर दे ही दी जान। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस। मिली जानकारी के अनुसार आज भोर में करीब तीन बजे दो लोग संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई पड़े ग्रामीण दोनों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिए , जिसमे एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले ।दूसरा सड़क को पार करने के लिए बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया, वह 9 घंटे से ऊपर बैठा हुआ था , मरने वाले का नाम अविनाश कुमार 31 वर्ष पिता का नाम योगेश्वर ग्राम जलालपुर जिला समस्तीपुर बिहार

( विशाल सोनकर की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!