अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर बैंक से छः लाख रुपए का लोन उठाने के मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

( बाइट -नरेश शर्मा अलवर कोतवाली थाना प्रभारी )
( कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर बैंक से छः लाख रुपए का लोन उठाने के मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार )
अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर बैंक से छः लाख रुपए का लोन उठाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है कोतवाली थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया की परिवादी शौकत खान निवासी माचड़ी ने कोतवाली थाने पर मामला दर्ज कराया की किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी पिता बनकर फर्जी आधार कार्ड बनाया और उससे उसने 6 लाख रुपए का लोन उठाया था उसके बाद मामला दर्ज कर जांच की गई जिस पर पुलिस ने जाहिद अली निवासी पिचोर को गिरफ्तार कर लिया आरोपी अपनी बहन के पास पिपरोली में रह रहा था जिसने गांव के सरपंच से खुद का आधार कार्ड पिपरोली का बनवा लिया था और आरोपी ने फर्जी आधार को बैंक में ले गया और 6 लाख का लोन उठा लिया था।

(अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )
