मथुरा विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बरसाना में बड़े धूमधाम से मनाया गया राधा रानी का जन्मोत्सव जाने राधा रानी की कहानी। ( नेशनल हेड रिपोर्ट डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी युवराज कात्यान पचौरी की खास रिपोर्ट )
( विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बरसाना में बड़े धूमधाम से मनाया गया राधा रानी का जन्मोत्सव जाने राधा रानी की कहानी )
मथुरा विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बरसाना में ब्रज मंडल राधा कृष्ण की लीलाओं का आध्यात्मिक केंद्र है मुख्य रूप से राधा रानी का जन्म रावल ग्राम में हुआ था उसके बाद राधा रानी बरसाना स्थित अपने पिता पर भगवान के साथ ब्रह्मांचल पर्वत पर अपना निज महल बनाया भाद्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी को 5252 वर्ष पूर्व कृष्णा प्रिया राधा रानी ने इस धरातल पर जन्म लिया 11 महक राधा रानी ने अपने नेत्र नहीं खोले जब भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया और राधा रानी ने उनका दर्शन किया तब अपने नेत्र खोले आज समूचे ब्रजमंडल में वृषभान दुलारी राधा रानी का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया बरसाना स्थित मुख्यमंत्री में प्रातः बेला में मंदिर के सेवायतों द्वारा राधा रानी के श्री विग्रह का पंचामृत अभिषेक जन्म उत्सव मनाया गया राधा रानी के जन्म उत्सव में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भी राधा रानी के जन्म दिव्या और दिव्या के दर्शन किए और समूचा मंदिर प्रांगण राधा रानी के जयकारों से गूंज उठा चारों दिशाओं से जय जयकार की आवाज आने लगी इधर आकाश मार्ग से इंद्रदेव ने मेघ माला को आदेश दिया की वर्षा कर सभी को तब तक आनंद का माहौल बना सुबह से ही इंद्रदेव ने अपनी वर्षा रूपी कृपा को बरसाए रखा है जिससे भक्तों में आनंद दुगना हो गया जहां कोई हुआ समस्त ब्रज मंडल के प्रत्येक घर में राधा जन्मोत्सव मनाने के साथ रसद स्वागत राधा रानी के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है भक्तों के लिए चारों ओर भंडारों का आयोजन किया जा रहा है शासन एवं प्रशासन की ना काफी रही कोई भी प्रिया घटना घटित नहीं हुई राधा मा महोत्सव राधा रानी की कृपा से बिना विभिन्न के प्रारंभ है जो ब्रज मंडल में भाद्रपद की पूर्णमतक चलेगा विभिन्न स्थानों पर रासलीला धर्म आयोजन किए जाएंगे और राधा कृष्ण की लीला एवं जन्म उत्सव का गुणगान होगा महंत बाबा विक्रम दास द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें देश-विदेश से आने वाले भक्तगण महाप्रसादी ग्रहण कर रहे हैं और जेवर वन की परिक्रमा लगाते हुए राधा रानी जन्म उत्सव की महिमा का गुणगान कर रहे हैं
( नेशनल हेड रिपोर्ट डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी युवराज कात्यान पचौरी की खास रिपोर्ट )