उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद दबरई मुख्यालय में अपर न्यायाधीश व जिला अध्यक्ष द्वारा 10/09/24 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सकता है ढाई लाख से अधिक वादों का निस्तारण। ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट अपर जिला एवं सस्त्र न्यायाधीश पीयूष सिद्धार्थ )

( दबरई मुख्यालय में अपर न्यायाधीश व जिला अध्यक्ष द्वारा 10/09/24 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सकता है ढाई लाख से अधिक वादों का निस्तारण )

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जिला जज की उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन जिसमें आगामी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊके निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में राजवीर सिंह नोडल अधिकारी अपर जनपद न्यायाधीश फॉक्सो कोर्ट संख्या 03 फिरोजाबाद एवं प्राधिकरण की सचिव श्री पीयूष सिद्धार्थ अपर जिला एवं शस्त्र न्यायाधीश फिरोजाबाद की द्वारा 1:30 पर ए डी आर भवन पर इलेक्ट्रॉन एवं प्रिंट मीडिया समन्यवय से प्रेस वार्ता की ऑफिस बादो हेतु आयोजित विशेष राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 14 9 2024 को लगने वाली व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य की गई इस प्रेस वार्ता में राजवीर सिंह नोडल अधिकारी अपर जनपद न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट संख्या 03 फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि दिनांक 14.9.2024 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासन द्वारा अब तक राजस्व के 38047 वाद अन्य विभागों द्वारा 55071 वाद चिन्हित किए गए हैं तथा बैंक रिण संबंधी 36 792 बाद निस्तारण हेतु चिन्हित किए गए हैं टेलीफोन के बकाया मामलों में बीएसएनल द्वारा 1641 बात चिन्हित किए गए हैं पांच कारों को नोटिस प्रेषित किए गए हैं पक्ष कर बिल्कुल अदा कर राष्ट्रीय लोक अदालत में छूठ का लाभ उठा सकते हैं जिसमें पक्षकार एवं समस्त बीमा कंपनियों को पक्ष कर जिनके विद्युत चोरी संबंधी वाद बिचाराधीन है वे इस लोक अदालत में विद्युत बिल का भुगतान कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं गैल गैस लिमिटेड द्वारा गैस के बकाया बिलों की निस्तारण के कल 264 वाद लगाए गए हैं पीयूष सिद्धार्थ अपार जनपद न्यायाधीश सचिव द्वारा यह अवगत कराया गया है कि बैंक की ऋण संबंधी लगभग 36792 भादो को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है

( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!