औरया पुलिस अधीक्षक का आक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर में विदाई समारोह का किया गया आयोजन वृद्धजन माता-पिता ने दिया आशिर्वाद उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छलके आंसुओं के साथ दी गई विदाई। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( पुलिस अधीक्षक का आक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर में विदाई समारोह का किया गया आयोजन वृद्धजन माता-पिता ने दिया आशिर्वाद उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छलके आंसुओं के साथ दी गई विदाई)
उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में श्रीमती चारू निगम पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन ब पुष्प अर्पण कर वृद्ध जनों के बीच में विदाई समारोह के दौरान सभी वृद्ध माता पिताओं का आशीर्वाद लिया इसी बीच पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने वृद्ध जनों के बीच में आकर वृद्ध जनों से मिलकर व गले लगकर रोने लगे पुलिस अधीक्षक को देख कर वृद्ध जन भी भावुक होकर रोने लगे सभी वृद्ध जनों ने एक-एक कर पुलिस अधीक्षक को आशीर्वाद दिया एवं महोदया द्वारा समस्त वृद्ध जनों को फल व कुछ उपहार वितरण किए गए तथा महोदया ने कहा कि 2 साल 2 माह 2 सप्ताह आप सभी के आशीर्वाद से इस प्रकार निकल गए कि यह समय हमें महसूस ही नहीं हुआ हम सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने माता-पिता के साथ नहीं रह पाते हैं परंतु आप सभी के बीच में आकर कभी यह लगता नहीं है कि हम अपने माता-पिता के साथ नहीं है एवं जब भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी तो मैं आप सभी का पूर्ण सहयोग करूंगी व आप सभी हमेशा हमारे दिल में रहेंगे तथा भविष्य में जब भी कभी हमारी जरूरत पड़े तो में हमेशा आप की सेवा में तत्पर रहूंगी ये हमारे लिए वृद्ध आश्रम नही है बल्कि ये हमारे लिए माता पिता का मंदिर है जिसमे साक्षात जीवित माता पिताओं के दर्शन होते है और आप सभी का आशीर्वाद भविष्य में ऐसे ही मिलता रहे ।आशिर्वाद की उज्जवल भविष्य की कामना।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
