औरया थाना अछल्दा क्षेत्र में विगत दिनों हुई लूट का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 1050 नगदी,05 मोबाइल,एक अवैध व कारतूस बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना अछल्दा क्षेत्र में विगत दिनों हुई लूट का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 1050 नगदी,05 मोबाइल,एक अवैध व कारतूस बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेशऔरैया अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के पर्यवेक्षण में थाना अछल्दा/एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा लूट करने वाले 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 07.09.2024 को वादी मुकदमा धीरेन्द्र कुमार पुत्र रामदास पाल निवासी ग्राम व पोस्ट नगरिया थाना अछल्दा जनपद औरैया के साथ दिनांक 06.09.2024 की शाम को दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा तमन्चे के बल पर जबरन दो हजार रूपये व नोकिया मोबाइल की लूट करने संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना अछल्दा पर मु0अ0स0 200/24 धारा 309(6) बीएनएस,2023 में पंजीकृत किया गया था। घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारू निगम द्वारा 03 टीमों का गठन किया गया था। थाना प्रभारी अछल्दा श्री ब्रजेन्द्र सिंह व प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम औरैया श्री राजीव कुमार मय टीम द्वारा संयुक्तरुप से टीमों द्वारा सुरागरसी पतारसी व जनपद के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे । इसी क्रम में थाना अछल्दा व एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम औरैया की संयुक्त टीम द्वारा थाना अछल्दा क्षेत्रान्तर्गत वाहन चेकिंग व रात्रि गस्त के दौरान दिनांक 11.09.2024 को हिरो सप्लेडर मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्तगण 1. सौरभ यादव पुत्र श्री प्रकाश यादव 2. निखिल उर्फ गोलू पुत्र बलवीर सिंह 3. अखिलेश उर्फ बऊआ पुत्र छोटे लाल यादव को घसारा नहर पुल (अछल्दा-भर्थना रोड) के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से जामातलाशी के दौरान कब्जे से नगद 1050 रूपये/- व वादी का आधार कार्ड व कुल 05 मोबाइल फोन बरामद हुए व अभियुक्त सौरभ यादव के कब्जे से एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0200/24 मे धारा 317(2) वी0एन0एस0 की बढोत्तरी की तथा सौरभ यादव के विरूद्ध मु0अ0सं0 204/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर बरामद हिरो सप्लेडर मोटरसाइकिल के कागज उपलब्ध न कराने पर धारा 207 मो0वा0अधि0 के तहत सीज करने की कार्यवाही की गयी अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
 पूछताछ का विवरण-
 पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा योजना बना कर एक व्यक्ति द्वारा निगरानी करते हुए दो व्यक्तियो द्वारा दिनांक 06/09/24 को शाम करीब 08.30 बजे ग्राम नगरिया रोड पर हम लोगो ने एक दूधिया से लूटपाट की गई थी दूधिया से हमने 2000/- उसका नोकिया कम्पनी का फोन व आधार कार्ड व डायरी छीन लिये थे दूधिया के चिल्लाने पर इसी तमंचे से उसके सिर में मारा था। डायरी व नोकिया मोबाइल फोन हम लोगो ने भागते समय फेक दिये थे 2000/रु हम तीनो ने आपस मे बाट लिये थे आज जो रुपये बरामद हुये है वही दूधिया से लूटे हुये बचे हुये रुपये है शेष रुपये खर्च हो गये है बरामद आधार कार्ड भी उसी दूधिया का है। बरामद मोबाइल फोनो के बारे मे पूछा गया तो एक फोन की पैड लावा कम्पनी रंग सिल्वर का एंव एक मोबाइल फोन इनफिनिक्स सफेद रंग जिसमे सिम नही के बारे मे तीनो ने बताया कि उसी नगरिया रोड पर ही कुछ दिन पहले राहगीरो से छीन लिये थे अभियुक्त सौरभ उपरोक्त से बरामद नाजायज तमंचे व कारतूस के बारे मे बताया कि इसे दिखाकर हम लोग लूट पाट करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सौरभ यादव पुत्र श्री प्रकाश यादव निवासी नगला महीपत थाना भर्थना जनपद इटावा
2. निखिल उर्फ गोलू पुत्र बलवीर सिंह निवासी नगला मंशी थाना अछल्दा जनपद औरैया
3. अखिलेश उर्फ बऊआ पुत्र छोटे लाल यादव निवासी ग्राम बघईपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया
बरामदगी का विवरण  – 
1. 1050/- रूपये नकद
2. आधार कार्ड(वादी का )
3. कुल 05 मोबाइल फोन बरामद (सेम्संग/ पैड लावा/दो इनफिन्कस/औप्पो) दो चोरी के(पैड लावा/इनफिन्कस)
4. एक नाजायज तमंचा.315 बोर
5.दो जिन्दा कारतूस .315 बोर
6. एक हिरो सप्लेडर मोटरसाइकिल (लूट की घटना मे प्रयुक्त UP75V5649 तथा चेचिस नम्बर MBLHA10BFHL71370  इजंन नंबर HA10EREHL09794)
अपराधिक इतिहास –   
1.अभियुक्त सौऱभ यादव पुत्र श्री प्रकाश उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 200/24 धारा 309(6)/317(2)B.N.S थाना अछल्दा
2. मु0अ0सं0 204/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अछल्दा
2. अभियुक्त निखिल उर्फ गोलू पुत्र बलवीर सिंह उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 200/24 धारा 309(6)/317(2)B.N.S थाना अछल्दा
3. अभियुक्त अखिलेश उर्फ बऊआ पुत्र छोटे लाल यादव उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 200/24 धारा 309(6)/317(2)B.N.S थाना अछल्दा
2. मु0अ0सं0 308/23 धारा 323/427/504/506 भादवि0 व 3(1)घ,3(1) द SC/ST Act
गिरफ्तारी करने वाली टीम- 
1- प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम- निरीक्षक श्री राजीव कुमार मय टीम
2- प्रभारी निरीक्षक थाना अछल्दा- श्री ब्रजेन्द्र सिंह मय टीम थाना अछल्दा
 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!