औरैया जिलाधिकारी का सराहनीय कार्य देखकर फरियादी की खुशी में छलकें आंशू फरियाद लेकर युवक आये से मांगाकर खाया पराठा बना चर्चा का विषय। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 

( जिलाधिकारी का सराहनीय कार्य देखकर फरियादी की खुशी में छलकें आंशू फरियाद लेकर युवक आये से मांगाकर खाया पराठा बना चर्चा का विषय )

उत्तर प्रदेश औरैया जिले के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी से जुड़ी है, डीएम ने जीत लिया दिल  परांठा खिलाओगे तभी करेंगे काम, डीएम ने करदी मजदूर से ऐसी मांग जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। एक मार्मिक कहानी वायरल हो रही है, जिसमें एक मजदूर डीएम कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। डीएम साहब ने उनसे पूछा कि वे कहां से आए हैं, तो उस व्यक्ति ने एक दूरस्थ गांव का नाम बताया। डीएम त्रिपाठी को यह सुनकर चिंता हुई और उन्होंने किराए और खाने के बारे में पूछताछ की। मजदूर ने बताया कि उसने अपने साथ परांठे बांध कर लाए हैं। तब डीएम साहब ने उनसे कहा, “खिलाओगे तो तुम्हारा काम करूंगा।” इस पर मजदूर, जो गरीब था, आश्चर्यचकित होकर बोला, “साहब, मैं आपको कैसे खिला सकता हूं?” लेकिन डीएम साहब ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर वह उसे नहीं खिलाएगा तो उसका काम नहीं करेंगे।मजदूर ने झोले से परांठे निकाले और दिखाए, लेकिन किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि डीएम साहब सच में खाएंगे। डीएम त्रिपाठी ने तुरंत एक पराठा लिया और सबके सामने खा लिया। वहां बैठे लोग इस दृश्य से हैरान थे, और वह मजदूर अपनी समस्या के समाधान से ज्यादा इस बात से खुश था कि डीएम साहब ने उसके घर का परांठा खाया।

 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!