गोंडा थाना कोतवाली क्षेत्र में दो माह पहले हुई 10 वर्षीय नाबालिग बेटे की मौत की जांच के लिए न्याय की चौखट पर दर-दर भटक रहे मां-बाप नही मिला इंसाफ। ( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )

( थाना कोतवाली क्षेत्र में दो माह पहले हुई 10 वर्षीय नाबालिग बेटे की मौत की जांच के लिए न्याय की चौखट पर दर-दर भटक रहे मां-बाप नही मिला इंसाफ )

गोण्डा कोतवाली क्षेत्र शहर में स्थित भोला बिरयानी की दुकान पर काम करने वाले एक दस साल के बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना दुकानदार द्वारा मृतक के परिजनों को नहीं दी गई और रात में करीब दो बजे शव को उसके घर पहुंचाकर आनन-फानन में दफना दिया गया। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इलाकाई पुलिस द्वारा बालक के शव का पोस्टमार्टम ही नहीं कराया गया। कोतवाली देहात क्षेत्र के करनपुर (रेशम फार्म) निवासी नूर मोहम्मद का कहना है कि उसका करीब दस साल का लड़का सलमान नगर कोतवाली के पाण्डेय बाजार चौकी क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार में स्थित भोला बिरयानी की दुकान पर काम करता था। नूर मोहम्मद का आरोप है कि 15 जुलाई को रात करीब दो बजे उसके बेटे की लाश लेकर भोला बिरयानी आदि उसके घर पहुंचे। इकलौते बेटे की लाश देखकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित का आरोप है कि उसके बेटे को आनन-फानन में कब्र खोदवाकर सुबह करीब छह बजे दफन करा दिया। इतना ही नहीं,उसका आरोप है कि उसे बेटे की लाश को नहलाने के समय वहां नहीं जाने दिया गया कि पीड़ित परिवार अपने बेटे की शक्ल को देख ले। पीड़ित परिवार को दूर ही खड़ा रखा गया। उसका आरोप है कि ग्राम प्रधान,भोला बिरयानी व उसके भाई ने भी उसे कहीं जुबान न खोलने की धमकी दी थी। पीड़ित ने भोला बिरयानी के साथ ही अपने भाई पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने तथा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार पाण्डेय बाजार पुलिस चौकी व नगर कोतवाली के साथ ही पुलिस अधीक्षक तक से लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पिछले करीब दो माह से वह न्याय के लिए उच्चाधिकारियों की चौखट पर दस्तक दे रहा है और इंसाफ की भीख मांग रहा है,लेकिन गरीब नूर मोहम्मद की फरियाद नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गई है। अब उसने जिलाधिकारी नेहा शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है। भोला बिरयानी के यहां नाबालिक बच्चों के मौत की जानकारी देवीपाटन मंडल के उप पुलिस महानिरीक्षक के दूरभाष पर लेने की कोशिश की गई लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई और फोन को बिजी कर दिया गया।

( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!