इटावा थाना चौबिया थाना बसरेहर व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त के साथ थाना चौबिया प्रभारी हुए घायल सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( मोहम्मद इरफान खान की खास रिपोर्ट )


( थाना चौबिया थाना बसरेहर व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त के साथ थाना चौबिया प्रभारी हुए घायल सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश इटावा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर लुटेरों के साथ थाना चौबिया थाना बसरेहर और क्राइम ब्रांच टीम की हुई मुठभेड़ के दौरान लुटेरे की गोली लगने से थाना प्रभारी चौबिया बेचन सिंह और पुलिस की गोली से लुटेरा इरफान भी हुआ घायल ।पुलिस ने घायल समेत तीन शातिर लुटेरे इरफान,अभय, शमशाद को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार लुटेरों के पास दो अवैध तमंचे, ग्यारह जिंदा तीन खोखा कारतूस, एक चाकू, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक मोपेड, चार मोबाइल और नगदी बरामद ।एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पंद्रह हजार रुपए की धनराशि से पुरुस्कृत किया।
