अलवर राजगढ खाटूश्यामजी की सांवलिया धाम में बड़े धूमधाम से निकाली गई आठवीं निशान पदयात्रा। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( राजगढ खाटूश्यामजी की सांवलिया धाम में बड़े धूमधाम से निकाली गई आठवीं निशान पदयात्रा )

अलवर जिले की राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सकट गांव के श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर से शुक्रवार को श्री सांवरिया भक्त मंडल सकट के तत्वाधान में श्याम बाबा मंदिर सांवलिया धाम करनावर के लिए आठवीं निशान पद यात्रा विधिवत झंडा पूजन के साथ रवाना हुई। पदयात्रा की अगुवाई कर रहे पदयात्री मदनलाल सैनी व किशन लाल पांचाल ने बताया कि श्याम बाबा की निशान पदयात्रा रवाना होने से पूर्व सकट कस्बे के श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में मंदिर के महंत देवादास महाराज के द्वारा श्याम बाबा के निशान की वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई। कस्बे से निशान पदयात्रा को निशान पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुषों ने भाग लिया साथ ही डीजे के भजनों की धुनों पर महिलाओं द्वारा नृत्य किया तथा पुरुष श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वज पताका लेकर श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। पद यात्रियों का जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वागत कर उन्हें फल वितरित किए गए। पदयात्रा सकट गांव से रवाना होकर गांव नारायणपुर जोनेटा होते हुए सांवलिया धाम करनावर स्थित श्याम बाबा के मंदिर पहुंची यहां पद यात्रियों द्वारा श्याम बाबा के मंदिर पर सामूहिक रूप से ध्वज चढ़ाकर प्रसाद वितरित किया।इस अवसर पर सैंकड़ों क्षृद्वालु भक्त मौजूद थे।

( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!