भोपाल मध्यप्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने महिलाओं के साथ हो अत्याचार का खोला चिट्ठा महिला आयोग में चेयरमैन न मेम्बर्स है कोई नियुक्त नहीं है महिलाएं नहीं है सुरक्षित। ( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )

( बाइट , अजीता वाजपेयी पाण्डेय, मध्य प्रदेश कांग्रेस पूर्व उपाध्यक्ष )
मध्य प्रदेश भोपाल में महिलाओं के साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने चारों तरफ से बीजेपी को घेरने का काम शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व आईएएस अफसर अजीता वाजपेयी पाण्डेय ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश जो देश की संस्कृति और आध्यात्मिक राजधानी माना जाता था उसे बीते दो दशक में भाजपा सरकार ने अपराधियों का गढ़ में तब्दील कर दिया है। अजीता वाजपेयी पाण्डेय यही नहीं रुकी आगे उन्होंने और भी भाजपा सरकार पर कई गंभीर इल्जाम लगाए हैं। उन्होंने कहा भाजपा सत्ता की सरपरस्ती में अपराधी इतने बे-खौफ हो चुके हैं की चलती सड़क पर खुलेआम महिलाओं से बलात्कार किया जा रहा है। भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों को आहत कर देने वाले सैनिक और उनके परिजनों के साथ भी न सिर्फ बरवारता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है बल्कि उनके साथ आईं महिला मित्रों को बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने और भी कई इल्जाम लगाए । जहां उन्होंने कहा नाबालिक बेटियां बलात्कार का शिकार होकर खून से लथपथ दर-दर की ठोकरें खा रही हैं और इस अहंकारी भाजपा सरकार को शर्म तक नहीं आ रही है।
( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )