गाजियाबाद थाना लोनी बार्डर इंदिरापुरी चौके क्षेत्र जूस में मानव यूरीन मिला कर कस्टमर्स पिलाए जाने का विडियो हुआ वायरल पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए दुकानदार संचालक सहित एक बाल अपचारी को गिरफतार कर एक लीटर यूरीन की गई बरामद। ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

( थाना लोनी बार्डर इंदिरापुरी चौके क्षेत्र जूस में मानव यूरीन मिला कर कस्टमर्स पिलाए जाने का विडियो हुआ वायरल पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए दुकानदार संचालक सहित एक बाल अपचारी को गिरफतार कर एक लीटर यूरीन की गई बरामद )

यूपी गाजियाबाद में थूक लगी रोटी के बाद गाजियाबाद में जूस में पेशाब की नई पेशकश जूस में पेशाब मिलाकर कस्टमर्स को पिलाया जा रहा था। दुकान संचालक आमिर और कैफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दुकान से करीब एक लीटर पेशाब बरामद हुआ। पब्लिक ने दोनों आरोपियों की पिटाई की। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की इंद्रापुरी पुलिस चौकी के नजदीक खुशी जूस एंड शेक नामक दुकान पर ग्राहकों को जूस में पिलाया जा रहा था यूरिन  शुक्रवार की शाम आमिर की दुकान पर जूस पीने के लिए पहुंचे ग्राहक को बनाए गए जूस में चुपके से मिलाया जा रहा था यूरिन । उसी समय जूस में यूरिन मिला रहे आमिर पर पड़ गई लोगों की नजर ।  कस्टमर ने तुरंत आमिर और उसके साथी को दबोचकर पीटना कर दिया शुरूहंगामा बढ़ने पर मौके पर जमा हो गई लोगों की भारी भीड़ ने आमिर और उसके एक साथी को पकड़कर दिया पीटना शुरू ।  10 मिनट के भीतर ही दुकान पर पहुंची लोनी बॉर्डर थाना पुलिस पुलिस ने तलाशी ली तो दुकान के भीतर से प्लास्टिक की कान में हल्के पीले रंग का पदार्थ भरा मिला । पुलिस आमिर और उसके साथी को हिरासत में लेकर चली गई थाने दुकान संचालक आमिर और कैफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!