औरया थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 40 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद कर 01 महिला सहित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )


( थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 40 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद कर 01 महिला सहित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश औरैया थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 13.09.2024 को थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त 1. अतर सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम निवाङी थाना बकेवर जिला इटावा हाल निवास – ग्राम चपटा थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 28 वर्ष व अभियुक्ता – 2. रामजानकी पत्नी स्व0 बिटवन निवासी ग्राम चपटा थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 45 वर्ष को चपटा कुँआ से हैदरपुर रोङ के पास से थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 40 क्वार्टर नाजायज देशी शराब बरामद हुई, उक्त के सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर मु0अ0सं0 395/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. अतर सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम निवाङी थाना बकेवर जिला इटावा हाल निवास – ग्राम चपटा थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 28 वर्ष
2. रामजानकी पत्नी स्व0 बिटवन निवासी ग्राम चपटा थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 45 वर्ष ।
बरामदगीः-
1. अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 40 क्वार्टर नाजायज देशी शराब बरामद।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. हे0का0 170 शिवकिशोर वर्मा
2. का0 205 प्रवीण कुमार
3. म0हो0गा0 923 पुष्पा देवी

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
