लखनऊ थाना गोमतीनगर क्षेत्र में विगत दिनों हुई चैन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने किया खुलासा पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 2 पीली धातु की चैन बिना नम्बर की स्कुटी व नगदी 5,000 रुपए बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

( थाना गोमतीनगर क्षेत्र में विगत दिनों हुई चैन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने किया खुलासा पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 2 पीली धातु की चैन बिना नम्बर की स्कुटी व नगदी 5,000 रुपए बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश लखनऊ के थाना गोमती नगर क्षेत्र में 07/09/2024 को महिला डॉक्टर टंडन ने एक लिखित शिकायत तहरीर दी थी, जिसमें वादिनी द्वारा शिकायत थी कि सफेद रंग की एक्टिवा सवार दो व्यक्ति जिसमें पीछे बैठे सफेद शर्ट पहने हुए व्यक्ति ने वादिनी के गले से चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए थे। इस आधार पर थाना गोमतीनगर ने सफेद रंग की एक्टिवा सवार दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया।उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन हुआ था जिस पर उच्च अधिकारीयों ने ढिलाई से काम कर रही थाना गोमती नगर पुलिस को अधिक प्रयास करने के लिए निर्देशित किया।मुखबिर खास की सूचना पर दो अभियुक्त शाफिकुल अली उर्फ भूरे पुत्र स्वर्गीय नसीमुद्दीन अली निवासी पयागी मंदिर के पास फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव 19 वर्षीय और शाहबान अली उर्फ फरहान पुत्र गुलाम अली निवासी यश नगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव 20 वर्षीय को आर आर बंधा रोड तिराहा थाना गोमती नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-
अभियुक्तगण के कब्जे से दो चेन सोने की, 5000 नगद व घटना में प्रयुक्त होने वाली बिना नंबर की स्कूटी की गई बरामद।इस्से पहले अभियुक्त गणों पर थाना अलीगंज व थाना मड़ियांव में भी 304(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थाना प्रभारी गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी, एसआई मनोज कुमार सिंह थाना गोमतीनगर, एसआई मारूफ आलम थाना गोमतीनगर, एसआई विश्वनाथ प्रताप सिंह (प्रभारी क्राइम टीम डीसीपी नॉर्थ), उप निरीक्षक अरविंद कुमार राय थाना गोमती नगर, मिथिलेश गिरी थाना मड़ियांव, अंकुर चौधरी थाना गोमती नगर, शुभम कुमार थाना गोमती नगर, अजय यादव थाना गोमती नगर, आकाश यादव थाना गोमती नगर, सतीश खरवार थाना गोमती नगर व दीपक कुमार थाना गोमती नगर शामिल थे। पुलिस अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।

( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )
