औरया थाना अजीतमल क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान फावड़ा व लकड़ी का बेंट बरामद कर मुख्य आरोपी आरोपी को किया गया गिरफ्तार । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना अजीतमल क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान फावड़ा व लकड़ी का बेंट बरामद कर मुख्य आरोपी आरोपी को किया गया गिरफ्तार  )

उत्तर प्रदेश औरैया अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर.शंकर के पर्यवेक्षण में थाना अजीतमल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। रात्रि करीब 2.00 बजे श्री सुनील कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद (जाति-बाथम) निवासी ग्राम बल्लमपुर थाना अजीतमल द्वारा थाना अजीतमल पर सूचना दी गई कि सुनील उपरोक्त व उसके भाई राकेश उर्फ कल्लू तथा चन्दन उर्फ अभिषेक पुत्र सन्तोष कुमार(जाति- शाक्य) कुल तीन व्यक्तियों के द्वारा दिनांक 16.09.2024 समय करीब 09.30 बजे रात्रि गाँव बल्लमपुर के पास समरसेबल पर खान-पीन के उपरांत राकेश उपरोक्त व चन्दन उपरोक्त के मध्य विवाद होने पर चन्दन ने लाठी/ईंट से मारपीट कर राकेश की हत्या कर दी है सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजीतमल मय हमराह फोर्स के मौके पर पहुँचकर फील्ड यूनिट की सहायता से साक्ष्यों को सुरक्षित कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दिनाँक 17.09.2024 को वादी सुनील कुमार की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 403/2024 धारा 103(1)/ 115(2) बीएनएस 2023 बनाम चन्दन पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा टीमों का गठन किया गया जिसके फलस्वरूप गठित टीमों द्वारा नामजद अभियुक्त को प्रहलादपुर गेट के पास, भदसान चौकी क्षेत्र अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया तथा पुछताछ कर अभियुक्त की निशादेही पर 1. खून लगी हुई ईंट 2. एक फावड़े का लकड़ी का बेंटा (खून लगा हुआ) बरामद कर घटना का सफल अनावरण कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूंछतांछ का विवरण-
पुछने पर अभियुक्त चन्दन उर्फ अभिषेक ने बताया कि राकेश कुमार उर्फ कल्लू मेरे साथ मेरे ट्रैक्टर पर पिछले करीब एक महीने से मजदूरी कर रहा था लेकिन दो दिन पहले ही उसने मेरे यहाँ मजदूरी करने से मना कर दिया जो मुझे बहुत बुरा लगा इसलिए दिनाँक-16.09.2024 को मैने गाँव बल्लमपुर के बाहर सङक किनारे लगे मोनू के समरसेबल पर मुर्गा बनवाया और राकेश उर्फ कल्लू व उसके भाई सुनील कुमार को बुलाया फिर मैने राकेश उर्फ कल्लू व उसके भाई सुनील कुमार को शराब पिलाई और खुद भी शराब पी, नशा हो जाने के बाद जब मैंने राकेश कुमार उर्फ कल्लू से अपनी मोटर साइकिल(सुपर स्पेन्डर) की चाबी माँगी तो वह कहने लगा कि लगता है चाबी कहीं खो गई है तो मुझे एकदम गुस्सा आ मैंने राकेश कुमार उर्फ कल्लू को मारने के लिये डण्डा ढूँढा तो राकेश कुमार उर्फ कल्लू वहाँ से चौराहे की तरफ भागने लगा फिर मैने उसका पीछा कर फावङे के बेंटे से उसे पीटने लगा जिससे वह सड़क पर गिर गया उसी बीच उसका भाई सुनील कुमार उसे बचाने आया तो मैंने उसे भी फावङे के बेंटे से मारा तो वह भाग गया फिर मैंने सङक के किनारे पडी एक ईट से भी राकेश कुमार उर्फ कल्लू को मारा और जब मुझे लगा कि राकेश कुमार उर्फ कल्लू मर गया तो मैंने ईंट वहीं सङक के किनारे फेंक दी और फावङे के बेंट को बल्लमपुर चौराहे के पास की पुलिया के नीचे छिपा दिया और वहाँ से भाग गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. चन्दन उर्फ अभिषेक कुमार पुत्र संतोष कुमार शाक्य निवासी ग्राम बल्लमपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया ।

आपराधिक इतिहास- निल

मृतक- राकेश उर्फ कल्लू द्वारिका प्रसाद बाथम निवासी ग्राम बल्लमपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया ।

बरामदगी-
1. एक ईंट का टुकड़ा खूनालूद (आलाकत्ल)
2. फावड़े का एक लकड़ी का बेंट खूनालूद (आलाकत्ल)

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. श्री राजकुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक अजीतमल)
2. हे0का0 46 महेश गुप्ता थाना अजीतमल
3. हे0का0 384 अजय प्रताप सिंह थाना अजीतमल
4. हे0का0 202 शिशुपाल थाना अजीतमल
5. का0 42 लालू प्रसाद थाना अजीतमल
6. का0 1138 विकास यादव थाना अजीतमल

 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!