कौशाम्बी आईजी प्रयागराज जोन द्वारा कोतवाली सराय अकिल में समाधान दिवस पर किया गया औचक निरीक्षण मच गया हड़कंप फरियादों की सुनी समस्या त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। ( संवाददाता अभिषेक कुमार की खास रिपोर्ट )
( आईजी प्रयागराज जोन द्वारा कोतवाली सराय अकिल में समाधान दिवस पर किया गया औचक निरीक्षण मच गया हड़कंप फरियादों की सुनी समस्या त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश )
कौशाम्बी जिले के कोतवाली थाना सराय अकिल में शनिवार 14 सितंबर को थाना दिवस के अवसर पर आईजी प्रयागराज जोन प्रेम गौतम कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अचानक सराय अकिल थाना में एंट्री मारी । बिना सूचना के सराय अकिल थाना में आईजी का आगमन होने से पुलिस कर्मी आईजी को देखकर दंग रह गए। सही तरीके से कर्तव्य का पालन न करने वाले लापरवाह पुलिस कर्मियों को आईजी ने कड़ी फटकार भी लगाई। इसी दौरान सराय अकिल थाना में फरियाद लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को आईजी द्वारा सरलता व सहजता पूर्वक सुना गया और अधिनस्थों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय अंतर्गत निस्तारण करने का आदेश दिए।उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का निस्तारण थाना पर होना चाहिए जिससे लोगों के बीच में कानून व्यवस्था बेहतर होने का एहसास हो सके। इसके बाद उन्होंने थाने का रजिस्टर गंभीरता पूर्वक चेक किए और कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह को आदेशित करते हुए कहे कि थाने में आने वाले हर फरियादी की बात सुनी जाए थाना स्तर पर आने वाली सभी शिकायतें रजिस्टर में दर्ज की जाए तारीख व समय के साथ जिससे जरूरत पड़ने पर भविष्य में उसे आसानी से जांचा व परखा जा सके। इसी क्रम में आईजी प्रेम गौतम ने कोतवाली थाना परिसर के हर जगह बारीकी तरीके से जाँच किये । बेटी व महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित शिकायतों को परखने के लिए महिला हेल्प डेस्क पर जाकर महिला उपनिरीक्षक यशवंती कुमारी से रजिस्टरों के विवरण की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने महिला उपनिरीक्षक को आदेश देते हुए कहा कि थाना में शिकायत लेकर आने वाली सभी महिलाओं एवं बालिकाओं की शिकायत दर्ज कर उनकी समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दिए। सब कुछ जांचने व परखने के बाद आईजी ने थाना के भोजनालय का जायजा लिए और उन्होंने भोजनालय प्रभारी सुनील से बातचीत करते हुए कहे कि सभी पुलिस कर्मियों को पौष्टिक युक्त गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए |
( संवाददाता अभिषेक कुमार की खास रिपोर्ट )