फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में हुए विस्फोटक पदार्थ में कई लोगों को पड़ी थी गवानी जान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में भूरा उर्फ नबी अब्दुला हुआ घायल किया गिरफतार। ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण )
( थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में हुए विस्फोटक पदार्थ में कई लोगों को पड़ी थी गवानी जान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में भूरा उर्फ नबी अब्दुला हुआ घायल किया गिरफतार )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान भूरा उर्फ नबी अब्दुल्ला को किया गया गिरफ्तार ।दिनांक 16 9 2024 को अभेद पटाखे फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कई लोगों हुए थे घर से वेघर कई लोगों को गमाने पड़ी थी अपनी जान कई लोग हुए थे घायल इस मामले से वंचित अवैध तरीके से चलने वाले पटाखे फैक्ट्री भूरा उर्फ नबी अब्दुल्ला को पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार जवाबी में भूरा के बाऐ पैर में लगी थी गोली जिससे वह घायल हो गया था जिसके कब्जे से एक अवैध असला जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस किया गया है बरामद इसके अलावा विस्फोट अधिनियम बनाम भूरा नबी अब्दुल्ला व अन्य अभियुक्त ताज पुत्र भूरा और नबी अब्दुल्ला राजा पुत्र भूरा नबी अब्दुल्ला के विरुद्ध धारा 103 (1) 288 325 61(2) बी एन एस व 4/5 /9 B विस्फोटक अधिनियम विरुद्ध मामला किया गया है पंजीकृत अभियुक्त भूरा और नवी अब्दुल्ला को बूढ़ा पुल से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली नहर की पटरी के किनारे जा रहा था भागने की फिराक में था तभी मुखबिर की खास सूचना पर थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और उसको मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार
( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )