सहारनपुर थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में थार गाड़ी सवार दबंगों की दबंगई आई सामने थार गाड़ी से जबरदस्ती टक्कर मारने पर महिला हुई घायल सीसीटीवी कैमरे मे हुआ कैद । ( नवीन चौहान की खास रिपोर्ट )

( सहारनपुर थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में थार गाड़ी सवार दबंगों की दबंगई आई सामने थार गाड़ी से जबरदस्ती टक्कर मारने पर महिला हुई घायल सीसीटीवी कैमरे मे हुआ कैद )
सहारनपुर थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में थार गाड़ी सवार दबंगों की दबंगई आई सामने थार गाड़ी से जबरदस्ती टक्कर मारने पर महिला हुई घायल काली कमाई के बल पर नाबालिक बच्चों को काली थार थमाने वाले चंद्रनगर के दबँग कपड़ा व्यापारी का पत्रकारों को वीडियो फुटेज दिखाने के बाद धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया है – पत्रकारों को झूठे मुकदमे और फर्जी केस लगाने तक की धमकी दीं जा रही है – घटनाक्रम के अनुसार विगत दिनों रायवाला मार्केट के एक दबँग कपडा व्यापारी द्वारा अपने बिगडे या लाडले बेटे (12 साल ) को नई थार (काली गाड़ी) खरीद कर दीं गई थी और उसे सड़क पर दोड़ाने की इजाजत भी दे डाली – नादान बालक ने अपने बाप की शेरी पर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए एक महिला को कुचल दिया – जिसका एक डरावना वीडियो भी वायरल हो रहा है – लेकिन दबंग पिता की दबंगई तो देखो इतना कुछ होने के बाद किसी ने कोई तहरीर तक थाने में नहीं दीं – इससे पहले भी उक्त बालक द्वारा जनकपुरी थाना क्षेत्र में भी कई लोगों को टक्कर मार दी थी- वहां भी मामला मिनटों में निपट गया था – ताजा घटना चंदन नगर की है यहां सीसीटीवी फुटेज में थार गाड़ी टक्कर मारते हुए तो दिखाई दे रही है – परंतु गाड़ी कौन चला रहा था – यहा भी कुछ फुटेज गाड़ी से उतरते हुये बालक के गायब कर दिये जाते है- जिसे थार चला रहे नाबालिक युवक के बाप की दबंगई का अंदाजा लगाया जा सकता है- पारदर्शी के अनुसार काली थार के पीछे एक और बड़ी गाड़ी भी थी- इस गाड़ी में सवार लोग ने मिंटो सैकड़ो में पूरे मामले को मैनेज कर लिया था और मौके से अधिकतर सबूतो को भी नष्ट कर दिया गया था – सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के साथ ही थार गाड़ी को भी सीज कर दिया है – परंतु पुलिस को अभी तक टक्कर मारने वाले बालक की कोई खैर खबर नहीं लगी है – जबकि पूरा वीडियो फुटेज आम जनता और पुलिस के पास है – यह कोई पहली घटना नहीं है इन राईसजादो की – इससे पहले भी ऐसी कई घटनाओ को अंजाम दिया गया हैं – घटना के बाद कोई कड़ी कार्यवाही नहीं होने से इन रईसजादो के हौसले बढ़ रहे है – अपने बच्चों में सुधार लाने की बजाय दबंग पिता अब वीडियो फुटेज सोशल मीडिया और टीवी चैनल पर दिखाने वाले पत्रकारों को धमकिया दे रहा है- पत्रकारों को धमकी के मामले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि यदि किसी पत्रकार साथी के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तो उसके मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा!!ll
( नवीन चौहान की खास रिपोर्ट )