नई दिल्ली नरेला विधानसभा क्षेत्र लगातार बढ़ रहे अपराधिक मामले में भगत सिंह यूथ ब्रिगेड एव क्षेत्रिय नागरिकों द्वारा किया गया रोडजाम प्रशासन के फूलें हाथ पांव । ( रिपोर्ट डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी युवराज कात्यायन पचौरी )
( नरेला विधानसभा क्षेत्र लगातार बढ़ रहे अपराधिक मामले में भगत सिंह यूथ ब्रिगेड एव क्षेत्रिय नागरिकों द्वारा किया गया रोडजाम प्रशासन के फूलें हाथ पांव )
नई दिल्ली नरेला भारत गणराज्य की राजधानी दिल्ली इस समय जन समस्या देह व्यापार एवं मादक पदार्थ माफिया के चंगुल में अपराधियों के जाल में फंसी हुई है इतनी समस्याओं को लेकर भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा जाम लगाकर शासन प्रशासन को जनता पर होने वाले कष्ट एवं क्षेत्र में व्याप्त हो रही सामाजिक कुरीतियों को नष्ट करने के लिए जाम लगाकर आंदोलन करने की दी गई चेतावनी । भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी द्वारा कहा गया है कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्र कठोर खुद नहीं उठाया गया तो इसके गंभीर परिणाम भोगने पड़ेंगे इसके लिए शासन प्रशासन तैयार रहे क्षेत्र में शराब माफिया गुंडागर्दी कर रहे हैं लोग पाठ मची हुई है क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे को बढ़ावा दिया जा रहा है । इतनी मुद्दों को लेकर प्रशासन को चेताया गया अगर प्रसाद सब ने कठोर कदम नहीं उठाया तो यह क्षेत्रीय जनता को उठाना पड़ेगा ।
( रिपोर्ट डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी युवराज कात्यायन पचौरी )