झांसी थाना चिरगांव क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बकरी चराने गए 55 वर्षीय अधेड़ युवक को दिन दहाड़े छाती में दबंग युवक ने मारी गोली युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल। ( सत्येन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट झांसी )

( वाईट एसपी गोपीनाथ सोनी )

( थाना चिरगांव क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बकरी चराने गए 55 वर्षीय अधेड़ युवक को दिन दहाड़े छाती में दबंग युवक ने मारी गोली युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल )

झांसी थाना चिरगांव क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बकरी चराने 55 वर्षीय अधेड़ युवक को दिन दहाड़े छाती में गोलीआपको बता दे कि मामला चिरगांव थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम अतपेई का है जहां पर सुबह लगभग 9:30 बजे के बीच में माता दीन उम्र लगभग 55 वर्षीय अधेड़ बकरी चराता हुआ रास्ते से जा रहा था की तभी चार व्यक्ति आय और मातादीन पर फायर छोड़ दिया जिससे मातादीन की छाती में गोली जा लगी जिससे माता दीन घायल होकर जमीन में गिर पड़ा यह देखकर माता दीन का पुत्र दौड़ता भागता हुआ वहां पर पहुंचा और अपने फोन से एक वीडियो भी बनाया है जो की वीडियो में साथ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति गोली मार कर भाग रहा है। और बाकी के तीन व्यक्ति पहले ही भाग चुके थे घटना की जानकारी माता दीन के पुत्र ने 112 पुलिस को व चिरगांव थाना को दी मौके पर चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक पहुंचे ओर घायल को उपचार के लिए चिरगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया एव मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।वही पीड़ित परिवार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।


( सत्येन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट झांसी )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!