कानपुर थाना अरौल क्षेत्र अलीगढ़ मार्ग पर एक साथ टकराए 04 ट्रक डीजल टैंक फटने से लगी आग 04 लोग गम्भीर रूप से हुए घायल। ( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट )

( थाना अरौल क्षेत्र अलीगढ़ मार्ग पर एक साथ टकराए 04 ट्रक डीजल टैंक फटने से लगी आग 04 लोग गम्भीर रूप से हुए घायल )

उत्तर प्रदेश कानपुर देर रात अरौल थानांतर्गत दिनाँक 21.09.2024 की रात्रि समय लगभग 12.30 बजे थाना अरौल अंतर्गत कानपुर-अलीगढ़ राजमार्ग पर दो ट्रक, जिनमें चीनी लदी थी, में आपस में टकराने से आग लग गयी जिनमें दो अन्य ट्रक भी टकरा गये जिससे राजमार्ग पर जाम लगने से यातायात बाधित हो गया था। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा फायर सर्विस से संपर्क कर तत्काल घटनास्थल पहुंचने की बात की गयी, घायलों को प्राथमिक उपचार देकर CHC भिजवाया गया, आग बुझाकर क्रेन द्वारा ट्रकों को हटवाया गया, यातायात पुनः सुचारू रूप से चलाया गया तथा संबंधित को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। कोई जनहानि नहीं हुई है। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर, प्रभारी निरीक्षक अरौल व प्रभारी निरीक्षक बिल्हौर मय फोर्स उपस्थित रहे।

( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!