अलवर थाना बहरोड़ सदर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बजरी से लदे 04 डंफर बरामद कर 04 ड्राइवरों को किया गया गिरफ्तार। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( थाना बहरोड़ सदर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बजरी से लदे 04 डंफर बरामद कर 04 ड्राइवरों को किया गया गिरफ्तार )
अलवर बहरोड़ सदर थाना पुलिस ने बजरी से भरे चार डंपरों को जब्त डंपरों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पुलिस ने नेशनल हाइवे पर गश्त के दौरान वाहनों की जांच करते हुए देखा कि कोटपूतली की तरफ से चार डंपर आ रहे थे जिन्हें रोका गया। देखने पर पता लगा कि उनमे बजरी भरी हुई थी। इस पर ड्राइवरों से बजरी के रवन्ने, रॉयल्टी संबंधित कागजात मांगे तो उन्होंने कागजात होने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी डंपरों को जब्त कर लिया। पुलिस ने डंपरों को जप्त कर चालक महेश सैनी,महेश चंद यादव,अंकुर यादव तथा विकास कुमार मीणा को गिरफ्तार कर माइंस एंड मिनिरल्स, डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन के तहत मामला दर्ज कर लिया। तथा इसकी सूचना खनन विभाग कोटपूतली के अधिकारियों को भी दी गई है।
( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )