कानपुर थाना जाजमऊ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त हुआ घायल कब्जे 01 अवैध असलहा व कारतूस एंव 01 मोटरसाइकिल बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। ( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट )

( उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त श्री श्रवण कुमार. सिंह द्वारा दी गई बाइट )

( थाना जाजमऊ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त हुआ घायल कब्जे 01 अवैध असलहा व कारतूस एंव 01 मोटरसाइकिल बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार )

उत्तर प्रदेश कानपुर कमिश्नरेट पूर्वी डीसीपी श्रवण कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अपराध और अपराधियो एवं शातिर लुटेरों की धर पकड़ के चलते संघन चेकिंग अभियान में जाजमऊ थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जाजमऊ थाना क्षेत्र मे चेकिंग अभियान के चलते हुई पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ । पूर्व में X आर्मी मैन के साथ कि थी लूट कि घटना का दिया था अंजाम । जाजमऊ के पीयूदी गांव में हुई मुठभेड़ पुलिस मुदभेड़ में पकड़े गए शातिर लुटेरे जनपद शामली के बताए जा रहे है । पुलिस मुदभेड़ में पकड़े गए लुटेरे आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस और बाइक हुई बरामद । जाजमऊ थाना क्षेत्र मे पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस उपायुक्त श्री श्रवण कुमार. सिंह द्वारा दी गई बाइट। पुलिस को देखकर अपराधी ने किया फायर जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में लगी गोली,मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद ।

( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!