धौलपुर थाना सदर क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही स्लीपर कोच बस और टैम्पो में हुई भीषण टक्कर से बच्चे सहित 12 लोगों की हुई दर्दनाक मौत मच गया कोहराम। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट)

(Byte- शिव लहरी मीणा- थाना प्रभारी -कोतवाली बाड़ी )

( थाना सदर क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही स्लीपर कोच बस और टैम्पो में हुई भीषण टक्कर से बच्चे सहित 12 लोगों की हुई दर्दनाक मौत मच गया कोहराम )

उत्तर प्रदेश आगरा जिले का पड़ोसी राज्य आगरा से 60 किलोमीटर दूरी पर बसा हुआ है धौलपुर राजस्थान धौलपुर के बाड़ी सदर थाना इलाके में एनएच 11बी पर सुनिपुर गांव के नजदीक शनिवार रात करीब 11 बजे जयपुर जा रही स्लीपर कोच बस ने भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे टेंपो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में पांच बच्चे, तीन बच्ची, दो महिला समेत ग्यारह की मौत हो गई। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है। मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्ची समेत दो महिला व एक पुरुष की मौत, घटना से पसरा मातम जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी नहनू पुत्र गफूर खान सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली में अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर रिश्तेदारी में भात कार्यक्रम में शामिल होकर परिवार के सभी सदस्य टेंपो में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। लेकिन बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही स्लीपर कोच बस ने सुनीपुर गांव के नजदीक सामने से टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 11 जनों की मौत हो गई। घटना से मौके पर हाहाकार मच गया। दुर्घटना को देख हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालक मौके पर रुक गए। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस में सभी डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। लेकिन रास्ते में एक महिला ने दम तोड़ दिया । घायलों में स्लीपर कोच बस चालक एवं परिचालक भी शामिल है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हादसे के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उधर मामले की खबर सुनकर एडिशनल एसपी एडीएफ कमल कुमार जांगिड़, एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा, सीओ महेंद्र कुमार मीणा, बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंच गए हैं।

यह है म्रतक

स्लीपर कोच बस और टेंपो की टक्कर में 13 वर्षीय आसमा पुत्री बंटी, 35 वर्षीय बंटी पुत्र गफफो, 7 वर्षीय सलमान पुत्र बंटी, 5 वर्षीय साकिर पुत्र बंटी, 9 वर्षीय दानिश पुत्र जहीर, 5 वर्षीय असीम का पुत्र, 30 वर्षीय जरीना पत्नी नहनू, 10 वर्षीय आशियाना पुत्री नहनू, 8 वर्षीय सुखी पुत्री नहनू, 9 बर्षीय सानिज पुत्र नहनू की घटना स्थल पर मौत हुई है। वहीं जिला अस्पताल रेफर किए गए घायलों में महिला 34 बर्षीय जुली ने रास्ते में दम तोड़ दिया है।घायल 37 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र मलखान एवं11 वर्षीय साजिद पुत्र आशिक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!