फिरोजाबाद थाना लाइनपार क्षेत्र अन्यत्रित हो किन्नर सवार पलटा आटो आटो चालक की हुई मौत। ( रिहान अली की खास रिपोर्ट )

( बाइट- स्थानीय निवासी )
( थाना लाइनपार क्षेत्र अन्यत्रित हो किन्नर सवार पलटा आटो आटो चालक की हुई मौत )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना लाइनपार क्षेत्र के बिहारी नगर निवासी 29 वर्षीय आकाश कश्यप पुत्र राजेश कश्यप आटो चलाता था। वह किन्नरों के साथ आटो लेकर घूमता था। शनिवार रात वह किन्नरों को आटो में बिठाकर कहीं जा रही था। तभी वह थाना क्षेत्र के ही पेमेश्वर गेट के पास पहुंचा ही था कि अचानक आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक नीचे दब गया। शोर होने पर आस पास के लोगों की मदद से किन्नर आटो चालक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि आकाश किन्नरों को अपने आटो से लेकर शहर भर में घूमता था। रात को भी वह किन्नरों के साथ जा रहा था कि रास्ते में ये घटना हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

( फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट )
