मथुरा गोवर्धन चौराहे पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे एक युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल सीसीटीवी कैमरे मे हुए कैद मौके पर पहुंची पुलिस ने 04 अभियुक्तों को किया गिरफतार। ( मथुरा से डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी युवराज कात्यायन पचौरी )

( गोवर्धन चौराहे पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे एक युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल सीसीटीवी कैमरे मे हुए कैद मौके पर पहुंची पुलिस ने 04 अभियुक्तों को किया गिरफतार )
मथुरा जिले मथुरा गोवर्धन चौराहे पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे एक युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल की मांट विधानसभा से विधायक राजेश चौधरी के समर्थकों और प्रतिनिधियों ने DS हॉस्पिटल महोली रोड के आईसीयू में घुसकर की मारपीट स्टाफ के गंभीर चोटे आई हैं भाजपा सरकार के नशे में चूर विधायक करवा रहा है गुंडई और दबंगईसोशल मीडिया पर हो रहा वायरल वीडियो जिसे मथुरा के डी एस हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग हॉस्पिटल के आई सी यू मै घुसकर कर रहे मारपीट। मारपीट करने वाले लोगों का संबंध मांट विधायक राजेश चौधरी से बताया जा रहा है। मांट विधायक का पी ए जसवंत, विधायक का भाई जितेंद्र, व संजू नाम सूत्रों द्वारा बताए गए।

( मथुरा से डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी युवराज कात्यायन पचौरी )
