गोंडा वजीरगंज मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा योजना के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियों की समिक्षा बैठक दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। ( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )

( वजीरगंज मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा योजना के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियों की समिक्षा बैठक दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश )

गोण्डा वजीरगंज स्थित बारादरी का दृश्य मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ वजीरगंज स्थित बारादरी पर बैठक किया व सौंदर्यीकरण की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मनरेगा की योजना से प्रदेश में 20 करोड़ रुपयों की लागत से 84 ग्राम पंचायतों में पर्यटन के दृष्टिगत ग्रामीण पर्यटन विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य होना है। गोण्डा जनपद में इस योजना के तहत इकलौती ग्राम पंचायत वजीरगंज का चयन किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रूप रेखा तैयार कर के लाने को कहा। उन्होंने नाव से झील का निरीक्षण भी किया। सीडीओ ने वजीरगंज के जूनियर हाई स्कूल में स्थापित अंतरिक्ष प्रयोगशाला भी देखी। पंचायत भवन के बाहर आई लव वजीरगंज सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी लिया। मौके पर प्रधान सुशील जायसवाल उप निदेशक पर्यटन अयोध्या/देवीपाटन मंडल राजेन्द्र प्रसाद जिला पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय, श्रम उपायुक्त जनार्दन प्रसाद यादव, कार्यक्रम अधिकारी उमेश ओझा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई आर के अवस्थी, एडीओ पंचायत गणेश प्रताप सिंह, एडीओ आईएसबी कृष्ण कुमार, कंसल्टिंग इंजीनियर अशोक जायसवाल, तकनीकी सहायक केबी सिंह आदि रहे।

( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!