मथुरा थाना हाईवे पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 25-25 हजार इनामी बदमाशों से मुठभेड़ में दो अभियुक्त हुए घायल कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर दोनों अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( जॉइंट एडिटर न्यूज़ डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी युवराज कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट )


( थाना हाईवे पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 25-25 हजार इनामी बदमाशों से मुठभेड़ में दो अभियुक्त हुए घायल कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर दोनों अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश मथुरा थाना हाईवे पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान 25 —25 हजार रु के 2 इनामी बदमाश किए गिरफ्तार । मुठभेड़ बदमाश गौरव और दिनेश तिवारी के पैर में लगी गोली। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, लूटी हुई नगदी ,और बाइक की बरामद।बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को बंधक बनाकर की थी लूटपाट । नग्न अवस्था में प्रॉपर्टी डीलर का वीडियो बनाकर मांग रहे थे 10 लाख रुपए की रकम । शातिर बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी पुलिस थाना हाईवे इलाके के सलेमपुर सौंख रोड पर हुई मुठभेड़ ।

( जॉइंट एडिटर न्यूज़ डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी युवराज कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट )
