फिरोजाबाद विधायक मनीष असीजा ने भोगनीपुर के 0,00 किलोमीटर से लेकर 60 किलोमीटर दूरी तक सिंचाई निर्माण की पुर्नस्थापना एवं। नहरी भूमि के लिए 22 करोड़ का तोहफा देकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ। ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट लोकप्रिय विधायक मनीष असीजा )
( फिरोजाबाद विधायक मनीष असीजा ने भोगनीपुर के 0,00 किलोमीटर से लेकर 60 किलोमीटर दूरी तक सिंचाई निर्माण की पुर्नस्थापना एवं। नहरी भूमि के लिए 22 करोड़ का तोहफा देकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद लोकप्रिय विधायक मनीष असीजा के द्वारा भोगनीपुर ब्रांच के जिला जल कायाकल्प के लिए 22 करोड़ का दिया तोहफा दिया था इसके साथ-साथ सदर विधायक मनीष असीजा ने विधि विधान से किया पूजा पाठ इस कार्यक्रम का शुभारंभ समय वक्त 2:00 बजे किया गया जानकारी देते हुए लोकप्रिय विधायक मनीष असीजा ने बताया कि निचली गंगा नहर प्रणाली यहां से जीरो पॉइंट से जुड़ा जल है जहां से भोगनीपुर ब्रांच है उससे आगे इटावा कानपुर देहात होते हुए 171 किमी की पूरी लंबाई 0 से 7 किलोमीटर तक 22 करोड़ की लागत से कार्य किया जाएगा इसके साथ ही 171 किमी तक भी लगभग 22 23 करोड़ का और काम किया जाएगा कार्यक्रम को बुलंदियों तक ले जाने के लिए बड़े पैमाने पर बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग रहे उपस्थित कार्यक्रम का शुभारंभ होने से पहले एवं भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा लोकप्रिय विधायक मनीष असीजा एवं मंचासीन लोगों का पुष्प हार पहिनाकर माथे पर रोली चंदन से टीका लगाकर बुकेट देकर किया गया भव्य स्वागत स्थानीय लोगों ने इस तोफा को दिल से स्वीकारा और कोटि-कोटि धन्यवाद दिया

( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )
