मथुरा थाना कोसीकलां क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर तीनो की हुई दर्दनाक मौत मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस। ( मथुरा जॉइंट एडिटर न्यूज़ आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट )



( थाना कोसीकलां क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर तीनो की हुई दर्दनाक मौत मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस )
मथुरा थाना कोसीकलां क्षेत्र आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजीजपुर के समीप एक भीषण दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को गांव अजीजपुर के समीप एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। भीषण दुर्घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बाइक सवार तीनों युवक बुरी तरह से वाहनों की चपेट में आकर काल के गाल में समां गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जब तक लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे उससे पूर्व एक युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि दो घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उन्होने दम तोड दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक छाता से कोसी ओर से आ रहे थे। जैसे ही बाइक सवारों ने गांव अजीजपुर के समीप पहुंचे तो किसी वाहन की चपेट में आ गए।सभी की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष प्रतीत होती है। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त दीपु पुत्र बलवीर, तरुण पुत्र जसवंत निवासी गोरखधाम कालोनी छाता तथा हरिओम पुत्र राधाचरण निवासी बदनगढ़
बरसाना के रूप में हुई।

( मथुरा जॉइंट एडिटर न्यूज़ आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट )
