लखनऊ थाना सरोजनी नगर क्षेत्र में सवारी बस पलटने है से ड्राईवर की हुई कई यात्री हुए घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु पहुंचाया अस्पताल। ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

 

( थाना सरोजनी नगर क्षेत्र में सवारी बस पलटने है से ड्राईवर की हुई कई यात्री हुए घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु पहुंचाया अस्पताल )

लखनऊ थाना सरोजनीनगर दरोगा खेड़ा के पास बने किसान पथ हाइवे पर रायबरेली से दिल्ली को जाने वाली ऐसी बस पलटी । मौके पर ड्राइवर की मौत , करीब 20 सवारी सवार थे , जिसमें महिलाएं पुरुषों और बच्चे थेसभी सवारियों को बड़ी मशक्कत से पलटी बस के अंदर से निकाला गया, कुछ यात्री हुए घायल । मोके पर स्थानीय सरोजनीनगर थाना व बिजनौर थाना पुलिस सहित थाना प्रभारी सहित अग्नि दमकल पहुंचे मोके पर स्थानीय पुलिस, एम्बुलेंस व अग्नि दमकल के पुलिसकर्मी पहुंचे , यात्रियों को बस निकाला गया, मौके पर तुरंत दी गई राहत ऐसी बस रायबरेली से दिल्ली को जा रही थी, दरोगा खेड़ा किसान पथ हाइवे पर बस बीच में लगे डाइवर्जन पत्थर से जा टकराई , भीषण टक्कर लगते ही बस पलटी ।सूत्रों द्वारा मालूम कि पीएनसी और नेशनल हाइव की घोर लापरवाही की वजह से किसान पथ पर रखा गया था डाइवर्जन पत्थर, उस पर रेडियम न लगे होने के कारण बस चालक को पत्थर रात्रि को दिखाई न दिखाई देने से पत्थर से जा टकराई । पलटी बस का नंबर dl 1p डी //1638 है ।

( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!