अलवर थाना राजगढ क्षेत्र कार से जा रहे लोहा व्यापारी की कार को रोककर अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मारकर हुए फरार। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( बाइट- रामजीलाल मीना, थानाधिकारी, पुलिस थाना, राजगढ़ )
( थाना राजगढ क्षेत्र कार से जा रहे लोहा व्यापारी की कार को रोककर अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मारकर हुए फरार )
राजगढ़-अलवर सड़क मार्ग के मध्य स्थित सैनी पेट्रोल पम्प के समीप गाड़ी रोककर लोहा व्यापारी के गाड़ी चालक को गोली मारी। सूचना पर राजगढ़ थानाधिकारी रामजीलाल मीना जाप्ते के साथ मौके पर पहुँचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वही फायरिंग की सूचना पर एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ. प्रियंका मौके पर पहुंची, जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद एएसपी ने मौके पर डीएसटी की टीम को मौके पर बुला जल्द से जल्द बदमाशो की तलाश के लिए निर्देश दिए। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि शंकरलाल गुप्ता का मूनपुर में लोहे कारखाना है। कारखाने से राजगढ़ की ओर लौट रहे थे। रास्ते मे अज्ञात लोगों ने गाड़ी रूकवा कर के फायरिंग की। इस सूचना पर मौके पर पहुंचें। घटनास्थल पर जानकारी ली तो चालक महेंद्र मीना गाड़ी चला रहा था। तभी सैनी पेट्रोल पंप के समीप पीछे से एक गाड़ी आयी। जिन्होंने गाड़ी को रुकवा लिया और गाड़ी के शिशे खुलवाने की कोशिश की। लेकिन गाड़ी में सवार हरिशंकर गुप्ता ने शीशा नही खोला। जिस पर उनमें एक बदमाश ने फायर किया। फायरिंग करने पर गोली महेंद्र मीना के पेट मे लगी। उसके बाद बदमाश गाड़ी को घुमाकर अलवर की ओर भाग गए। बदमाशो की गाड़ी में करीब 4-5 लोग सवार थे। वही घायल चालक को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। जिसका ईलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )
