औरया थाना बिधूना पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाए गए अभियान में चेकिंग /दबिश के दौरान 2200 लीटर अवैध शराब का लहन किया गया नष्ट एवं 55 लीटर देशी अवैध शराब बरामद कर 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )


( थाना बिधूना पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाए गए अभियान में चेकिंग /दबिश के दौरान 2200 लीटर अवैध शराब का लहन किया गया नष्ट एवं 55 लीटर देशी अवैध शराब बरामद कर 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश औरैया अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अवैध शराब की बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्रीमान भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बिधूना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नाजायज शराब बनाने व बेचने के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मोहल्ला सूरजपुर आदर्शनगर से 04 अभियुक्तगण को 55 लीटर अवैध कच्ची शराब व 02 भट्टियों तथा शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। दिनांक 26.10.2024 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी बिधूना के कुशल पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक श्री भगवान बक्श तथा थाना प्रभारी बिधूना श्री महेन्द्र सिंह की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र बिधूना के मोहल्ला सूरजपुर आदर्शनगर मे अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही में 04 अभि0गण को 55 लीटर अवैध कच्ची शराब व 02 भट्टियों व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किये गये तथा मौके पर लगभग 22 क्विंटल लहन को नष्ट किया गया। जिसके सम्बंध में थाना बिधूना पर उपरोक्त 04 अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 374/2024 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अपराध का तरीका-
अबैध कच्ची शराब बनाना व बेचना
गिरफ्तार अभियुक्त –
01. दिलीप कुमार पुत्र रामअवतार निवासी आदर्शनगर वार्ड नं0 03 कुरपुरा कस्वा व थाना विधूना जनपद (जाति- तिवारी)
02. संजू पुत्र नाथूराम निवासी आदर्शनगर वार्ड नं0 03 कुरपुरा कस्वा व थाना विधूना जनपद औरैया (जाति-शाक्य)
03. प्रीतम सिंह पुत्र गनेश निवासी आदर्शनगर सूरजपुर कस्बा व थाना बिधूना जनपद औरैया (जाति मारवाडी)
04. चन्द्रपाल पुत्र सोनेलाल निवासी आदर्शनगर सूरजपुर कस्बा व थाना विधूना जनपद औरैया (जाति मारवाडी)
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0 374/2024 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना बिधूना जनपद औरैया।
आपराधिक इतिहास-
जानकारी की जा रही है।
बरामदगी-
01. कुल 55 लीटर अवैध कच्ची शराब
02. 02 पतीली (भट्टियो मे प्रयुक्त)
03. 02 पाईप लगी कीप
04. 01 बोतल(2 लीटर प्लास्टिक)
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना बिधूना जनपद औरैया
2. आबकारी निरीक्षक श्री भगवान बक्श मय टीम
3. उ0नि0 श्री अजयप्रताप सिंह थाना बिधूना जनपद औरैया
4. उ0नि0 श्री प्रशान्त कुमार थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया
5. हे0का0 हिमान्शू त्रिपाठी थाना बिधूना जनपद औरैया
6. हे0का0 सिद्धार्थ शुक्ला थाना बिधूना जनपद औरैया
7. हे0का0 हरिहर सिंह थाना बिधूना जनपद औरैया
8. का0 अनिल कुमार थाना बिधूना जनपद औरैया
9. का0 रवि कुमार थाना बिधूना जनपद औरैया
10.का0 विजयपाल थाना बिधूना जनपद औरैया
11. का0 मुश्ताक खान थाना बिधूना जनपद औरैया
12. का0 वीरी सिंह थाना बिधूना जनपद औरैया
13. का0 रामाषीश थाना बिधूना जनपद औरैया

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
