कौशाम्बी जिला विद्यालय निरिक्षक द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज में जिला विज्ञान प्रदर्शनी एंव मंडली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 9 विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित। ( अभिषेक कुमार की खास रिपोर्ट )

 

( जिला विद्यालय निरिक्षक द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज में जिला विज्ञान प्रदर्शनी एंव मंडली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 9 विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित )

कौशाम्बी: नगर पंचायत सराॅय अकिल टाउन एरिया के अंदर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज सराॅय अकिल के छात्र श्रेयांश स्वर्णकार ने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा) द्वारा संचालित जिला विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता (24/10/2024) को विद्यालय धनपति देवी इंटर कॉलेज, थुलगुला ,कड़ा,कौशाम्बी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता सुनिश्चित किया है। श्रेयांश स्वर्णकार के साथ ही साथ विद्यालय के छात्र सुशील चौधरी पुत्र राम चन्द्र, अमन पुत्र वीरेंद्र, निखिल दिवाकर पुत्र धर्मवीर, शिवा मिश्रा पुत्र बिहारी मिश्रा, अनुराग पाल पुत्र सूबेदार पाल, शिवम राव अम्बेडकर पुत्र शिव कुमार, कार्तिक पुत्र शत्रुघन प्रसाद, अनुभव विश्वकर्मा पुत्र धर्मवीर विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया ये विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है। श्रेयांश स्वर्णकार की पढ़ाई की देखरेख आदर्श इंटर कॉलेज के गुरुजनों व कक्षाअध्यापक देवन्द्र सिंह व बाबा श्री प्यारे लाल स्वर्णकार व बड़े चाचा जी डाॅ.राजकुमार स्वर्णकार की देखरेख में होती है छात्र श्रेयांश स्वर्णकार का लक्ष्य है कि बड़े होकर एक ईमानदार अफसर बनना है और अपने गांव समाज देश प्रदेश का नाम रोशन करना है इस मौके पर आदर्श इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, व कक्षा अध्यापक डाॅ.विरेन्द्र कुमार सिंह (साइंस टीचर), निर्मल कुमार नीलम ,विजय सिंह, संजय सिंह,सुरेन्द्र कुमार, डाॅ. दिनेश चन्द्र मिश्रा व समस्त स्टापगण मौजूद रहे | इधर श्रेयांश स्वर्णकार को शुभकामनाएं देने कस्बे के सम्मानित लोग आयें और बधाई दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की श्रेयांश बेटा हर क़दम पर सफलता प्राप्त करो , हम सभी को यूँ ही गर्व की अनुभूति प्रदान करते रहो|

( अभिषेक कुमार
संवाददाता-समाचार लाइव24×7
कौशाम्बी उत्तर प्रदेश )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!