झांसी थाना मोठ क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत ससुराल पक्ष के अस्पताल में छोड़कर हुए फरार परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप। ( सत्येन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट )

( वाइट- आशीष यादव ( मृतिका का भाई ) 

( वाइट- यदुवीर सिंह यादव ( मृतिका का चाचा ) 

( थाना मोठ क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत ससुराल पक्ष के अस्पताल में छोड़कर हुए फरार परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप )

उत्तर प्रदेश झाँसी की मोठ कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में नवविवाहिता की मौत से सनसनी फैल गई, ससुराली जन उसे मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराकर मौके से भाग गए और मायके पक्ष को फोन लगाकर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है, परिजन जब मोठ ट्रामा सेंटर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि उनकी बेटी नम्रता की मौत हो चुकी थी और शरीर पर चोटों के गंभीर निशान थे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जाँच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक मोठ कोतवाली क्षेत्र के कुम्हरार गाँव निवासी राम बिहारी के पुत्र आकाश से उल्दन थाना क्षेत्र के विजयगढ़ गाँव में रहने वाले नरेंद्र की पुत्री नम्रता से 28 अप्रैल को विवाह हुआ था, नम्रता के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत से विवाह में वह सब किया, जो एक पिता पुत्री के लिए करता है, विवाह के बाद से ही आकाश और उसके परिजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे, नम्रता कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी, करवा चौथ के दो दिन पहले ससुराली जन नम्रता को अपने साथ घर ले गए, परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग के चलते नम्रता को सास, ससुर, जेठ, जेठानी यातनाएं भी देते थे, मृतिका के परिजनों ने ससुराली जनों पर उनकी बेटी नम्रता की बेरहमी से हत्या का आरोप लगाया है, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मृतिका नम्रता के भाई आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह 4:00 बजे उसे फोन आया और बताया गया कि उसकी बहन नम्रता की तबीयत खराब है, जिसे मोठ अस्पताल में भर्ती कराया है, इसके बाद हम अस्पताल पहुंचे तो वहां से ससुराली जन पहले ही भाग चुके थे, वहाँ मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि नम्रता की मौत हो चुकी है, मेरी बहन के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान है, ससुराली जनों ने एक राय होकर मेरी बहन को मौत के घाट उतार दिया।

 

( सत्येन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!