औरया थाना अजीतमल पुलिस द्वारा क्षेत्र से गुम हुई नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )


( थाना अजीतमल पुलिस द्वारा क्षेत्र से गुम हुई नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश औरैया थाना अजीतमल क्षेत्र से दिनांक 18.08.2024 को वादी की नाबालिग पुत्री के गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर मु0अ0सं0 366/2024 धारा धारा 137 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था उपरोक्त मुकदमे में नाबालिग गुमशुदा की तलाश व पतारसी-सुरागरसी हेतु थाना स्थानीय पर 3- टीमें गठित की गयी थी गठित टीमों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी दिनांक 27.10.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त ज्ञान बाबू पुत्र हरिशचन्द्र निवासी ग्राम मिहोना तहसील मिहोना जिला भिण्ड म0प्र0 को अटसू चौराहा क्षेत्र अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया तथा नाबालिग अपह्रता को अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। चूंकि अपह्रता अवयस्क है, को अपने साथ रखने के कारण धारा 137(2)/64 BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी है अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. ज्ञान बाबू पुत्र हरिशचन्द्र निवासी ग्राम मिहोना तहसील मिहोना जिला भिण्ड म0प्र0 ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1. मु0अ0सं0 366/2024 धारा धारा 137(2)/64 BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना अजीतमल, औरैया।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री विकास त्रिपाठी
2. हे0का0 359 रविन्द्र कुमार
3. का0 372 शिवओम

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
