कानपुर थाना स्वरूपनगर पुलिस का सराहनीय कार्य क्षेत्र से गुम मोटरसाइकिल को 06 घंटे के सकुशल बरामद कर वाहन स्वामी को किया गया सुपुर्द वाहन स्वामी ने पुलिस की भूरि भूरि भूरि प्रसंशा। ( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट )


( थाना स्वरूपनगर पुलिस का सराहनीय कार्य क्षेत्र से गुम मोटरसाइकिल को 06 घंटे के सकुशल बरामद कर वाहन स्वामी को किया गया सुपु )र्द वाहन स्वामी ने पुलिस की भूरि भूरि भूरि प्रसंशा )
उत्तर प्रदेश कानपुर सेंट्रल जोन के डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के आदेशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी सूर्यबली पाण्डेय के सहयोगी हैलेट चौकी प्रभारी इंदुकांत पांडेय एवं उनके सहयोगी सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने हैलेट चौकी क्षेत्र के कोविड बिल्डिंग से गायब tvs स्पोर्ट बाइक को 6 घंटे के अंदर ढूंढ निकला। हैलेट चौकी प्रभारी एवं उनकी सहयोगी पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में गश्त एवं सख्त कार्यवाही के चलते चोरों और अराजकतत्वों में दहशत का माहौल। पुलिस की गस्त ओर सख्त कार्यवाही के चलते चोरों ने चोरी करी हुई बाइक को पास से बरामद कर वाहन मालिक की लिखित तहरीर की कार्यवाही करते हुए टीवीएस स्पोर्ट बाइक सौंपी। पुलिस द्वारा कार्यवाही के चलते वाहन स्वामी को बाइक मिलते ही वाहन स्वामी ने चौकी प्रभारी एवं उनकी सहयोगी पुलिस टीम की प्रशंसा कर धन्यवाद व्यक्त किया।

( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट )
